Aaj Ka Panchang: आज 24 सितंबर 2024 सप्तमी-अष्टमी श्राद्ध का मुहूर्त, सूर्योदय और चंद्रोदय समय, शुभ एवं अशुभ मुहूर्त के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां
Aaj Ka Panchang (img: file photo)

24 September Ka Panchang: आज 24 सितंबर 2024 को सप्तमी और अष्टमी श्राद्ध है. मंगलवार दिन होने से आज हनुमान जी की विशेष पूजा का विधान है. मंगलवार को नियमित व्रत रखें. लाल रंग के वस्त्र धारण करें. हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं. बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. हनुमान जी प्रसन्न होंगे. ऐसा करने से सारे कष्ट दूर होंगे.

जानें आज का शुभ अशुभ काल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत एवं त्योहार, तिथि एवं पंचांग

आज का पंचांग, 24 सितंबर 2024

24 सितंबर 2024 का शुभ मुहूर्त

आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि-

24 सितंबर 2024 को 12.40 PM

व्यतिपात योग- 24 सितंबर को 01.27AM

मृगशिरा नक्षत्र: 24 सितंबर को 09.54 PM तक

पितृ पक्ष 2024- 24 सितंबर को सप्तमी तिथि वालों का श्राद्ध किया जाएगा,

24 सितंबर 2024 व्रत-त्यौहार- सोलह दिवसीय माता महालक्ष्मी व्रत संपूर्ण, कालाष्टमी व्रत

24 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त

यमगण्ड: 08.48 AM - 10.19 PM

आडल योग: 03.15 PM से 04.46PM

गुलिक कालः 01.49 PM से 01.20 PM

भद्रा कालः भद्रा नहीं है

सूर्योदय: 06.10 AM

सूर्यास्त: 06.14 PM

यह भी पढ़े:  साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी

आज का उपाय

मंगलवार के दिन सुबह सवेरे स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनकर हनुमान जी का दर्शन करें. मंगल ग्रह से संबंधित चीजें जैसे तांबा, लाल चंदन और मसूर का दान करें. वैवाहिक जीवन में परेशानी है, तो मसूर की दाल का दान करें. दाम्पत्य जीवन मधुर बनेंगे.

तिथि सप्तमी (24 सितंबर 12.38 PM - 25 सितंबर 2024  01.55 PM)
पक्ष कृष्ण
वार मंगलवार
नक्षत्र मृगशिरा
योग व्यतिपात
राहुकाल 03.18 PM - सुबह 04.47 AM
सूर्योदय 06.20 AM - 06.17 PM
चंद्रोदय 11.24 PM - 12.46 AM
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि वृषभ से मिथुन
सूर्य राशि कन्या

                       शुभ मुहूर्त24 सितंबर 2024

ब्रह्म मुहूर्त  04.35 AM - 05.23 AM
अभिजित मुहूर्त 11.56 AM - 12.44 PM
विजय मुहूर्त  02.10 PM - दोपहर 03.03 PM
अमृत काल मुहूर्त  03.06 AM - रात 04.31
निशिता काल मुहूर्त 11.29PM - प्रात: 12.16AM