सेक्स में चाहिए दोगुना मजा, अपनाएं ये 5 फोरप्ले टिप्स

सेक्स का मतलब सिर्फ संभोग ही नहीं होता. फोरप्ले अर्थात सेक्स से पहले कुछ कुछ क्रियाएं ऐसी हैं, जिनसे सेक्स का मजा हो सकता है. फोरप्ले न सिर्फ सेक्स का हिस्सा है, बल्कि यह क्रियाएं आपके पार्टनर की सेक्स में रुचि को भी बढ़ाता है. जिस तरह खाना बनाने के बाद हम उसे अच्छी तरह से गार्निश करते हैं ताकि भूख और ज्यादा बढ़ जाए और खाने का मजा दुगना हो जाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Pixabay)

सेक्स का मतलब सिर्फ संभोग ही नहीं होता. फोरप्ले अर्थात सेक्स से पहले कुछ कुछ क्रियाएं ऐसी हैं, जिनसे सेक्स का मजा हो सकता है. फोरप्ले न सिर्फ सेक्स का हिस्सा है, बल्कि यह क्रियाएं आपके पार्टनर की सेक्स में रुचि को भी बढ़ाता है. जिस तरह खाना बनाने के बाद हम उसे अच्छी तरह से गार्निश करते हैं ताकि भूख और ज्यादा बढ़ जाए और खाने का मजा दुगना हो जाए. बिलकुल ऐसा ही सेक्स के साथ भी होता है. सेक्स में दुगना मजे के लिए फोरप्ले बहुत जरुरी होता है. सेक्स में हर चीज परफेक्ट हो तो सेक्स का मजा दुगना हो जाता है. फोरप्ले सेक्स का अहम हिस्सा होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेक्स लाइफ रोमांचक और बेहतरीन बने तो इसके लिए आपको अपने फोरप्ले स्किल्स पर ध्यान देने की जरूरत है. फोरप्ले के जरिए सेक्स को जितना ज्यादा फील करेंगे, ऐक्ट के आखिर में आपको उतनी ही ज्यादा संतुष्टि महसूस होगी. आपकी सेक्स लाइफ बेहतरीन बनाने के लिए हम आपको आज बताएंगे पांच फोरप्ले टिप्स.

किस: कामसूत्र में लवमेकिंग को स्लो प्रोसेस बताया गया है. इसे हमेशा आराम से किया जाता है और ऐसा करने में किसिंग एक अहम रोल निभाता है. वहीं फोरप्ले में भी किसिंग का अहम रोल है. ध्यान रखें किस करने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप पार्टनर के साथ लिप लॉक करें. फोरप्ले का मकसद दोनों पार्टनर की उत्तेजना को चरम तक पहुंचाना होता है. इससे आप दोनों सेक्शुअल ऐक्ट को इंजॉय कर सकते हैं. ऐसे में आप पार्टनर के हर हिस्से को किस कर सकते हैं. होंठों के साथ-साथ गर्दन, कान के पीछे, चेस्ट पर भी किस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sexting करती है सेक्स के लिए उत्तेजित, सेक्स्टिंग के जरिए भेजें ये मैसेजेस, पार्टनर का बन जाएगा मूड

बालों में प्यार से हाथ फेरें: लड़कों को लड़कियों के काले घने बाल बहुत ज्यादा आकर्षित करते हैं. इसलिए अपने इस आकर्षण और प्यार को अपनी पार्टनर के बालों में हाथ फेर कर उसे महसूस कराएं. इससे वह आपकी ओर जल्दी आकर्षित होगी.

गर्दन पर करें किस: लड़कियों की गर्दन बॉडी के सेक्सुअली सेंसिटिव पार्ट्स में एक है. अगर आप अपनी पार्टनर को सेक्स का आनंद देना चाहते हैं, तो उसकी गर्दन के पीछले हिस्से पर प्यार से किस करें. ऐसा करने से वो जल्दी उत्तेजित हो सकती है.

डर्टी टॉक: सेक्स केवल फिजिकल एक्टिविटी नहीं है बल्कि यह मेंटल एक्टिविटी भी है. इस दौरान आपका ब्रेन भी बराबर रूप से काम करता है. यानी इस मामले में डर्टी टॉक से आपको काफी फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सभी पुरुष आजमाना चाहते हैं ये 4 सेक्स पोजीशन

धीरे-धीरे उतारें कपड़ें: इस मामले में आपको धैर्य रखना बहुत जरूरी है. ध्यान रखें कि जल्दबाजी में काम बिगड़ने के चांस ज्यादा होते हैं. जल्दबाजी का मतलब ये है कि आप सिर्फ सेक्स में रूचि रखते हैं. आपकी इस हरकत से आपके पार्टनर का मूड ऑफ हो सकता है इसलिए इस मामले में आपको धीमी गति से काम लेना चाहिए.

नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को अपने रिस्क पर ही आजमाएं.

Share Now

\