Zika Virus: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का खौफ, उन्नाव में भी मिला एक पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार पूरी तरह से धीमी पड़ चुकी हैं. लेकिन राज्य में जीका वायरस (Zika Virus) संकट गहराते जा रहा है. अब तक इस वायरस का संक्रमण कानपुर शहर (Kanpur City) तक सिमित था. लेकिन जीका वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है. जीका वायरस को लेकर ही खबर उन्नाव जिले से हैं

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File Image)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  जीका वायरस (Zika Virus) का संकट गहराते जा रहा है. अब तक इस वायरस का संक्रमण कानपुर शहर (Kanpur City) तक सीमित था. लेकिन जीका वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी बढ़ते जा रहा है. क्योंकि कानपुर के बाद कनौज और लखनऊ के बाद उन्नाव  (Unnao District) में भी एक मरीज इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद पूरे उनाव जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. संक्रमित व्यक्ति का तीन दिन पहले सैंपलिंग हुई थी.

संक्रमित व्यक्ति के बारे में सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश (Dr Satya Prakash) ने बताया कि उन्नाव जिले का रहने वाला एक निवासी का जीका वायरस जांच के बाद  पॉजिटिव पाया गया है. सीएमओ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसका सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट आज आई है. रिपोर्ट में जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Zika Virus Cases: कानपुर, कन्नौज के बाद लखनऊ में भी पाये गये जीका वायरस के मामले

सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर में उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, बुधवार को परिजनों के साथ मरीज के घर से सौ मीटर दायरे में रहने वाले सौ लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी, जांच के लिए सैंपल के जेएमयू भेजे जाएंगे. वहीं व्यक्ति को जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गंगाघाट नगर पालिका ने फागिंग कराने के साथ एंटीलार्वा का छिड़काव करवाया. ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.

बता दें कि बीते बुधवार को सीएम योगी ने कानपुर में ‘इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर’ (जीका वायरस) का निरीक्षण किया था . उन्होंने कहा था,‘‘ जीका वायरस की रोकथाम के लिए और तेजी से कार्य करना होगा. इस बीमारी से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लायी जाए, जिससे लोगों में भय न होने पाए.’’

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\