लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस (Zika Virus) का संकट गहराते जा रहा है. अब तक इस वायरस का संक्रमण कानपुर शहर (Kanpur City) तक सीमित था. लेकिन जीका वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी बढ़ते जा रहा है. क्योंकि कानपुर के बाद कनौज और लखनऊ के बाद उन्नाव (Unnao District) में भी एक मरीज इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद पूरे उनाव जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. संक्रमित व्यक्ति का तीन दिन पहले सैंपलिंग हुई थी.
संक्रमित व्यक्ति के बारे में सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश (Dr Satya Prakash) ने बताया कि उन्नाव जिले का रहने वाला एक निवासी का जीका वायरस जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है. सीएमओ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसका सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट आज आई है. रिपोर्ट में जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Zika Virus Cases: कानपुर, कन्नौज के बाद लखनऊ में भी पाये गये जीका वायरस के मामले
A resident of Unnao has tested positive for Zika virus.
"The person works in a factory in Kanpur where his sample was collected & the report has come today. He has been shifted to dengue ward of the district hospital," says CMO Dr Satya Prakash pic.twitter.com/OFQ4AmzkLV
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर में उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, बुधवार को परिजनों के साथ मरीज के घर से सौ मीटर दायरे में रहने वाले सौ लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी, जांच के लिए सैंपल के जेएमयू भेजे जाएंगे. वहीं व्यक्ति को जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गंगाघाट नगर पालिका ने फागिंग कराने के साथ एंटीलार्वा का छिड़काव करवाया. ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.
बता दें कि बीते बुधवार को सीएम योगी ने कानपुर में ‘इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर’ (जीका वायरस) का निरीक्षण किया था . उन्होंने कहा था,‘‘ जीका वायरस की रोकथाम के लिए और तेजी से कार्य करना होगा. इस बीमारी से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लायी जाए, जिससे लोगों में भय न होने पाए.’’