Zeeshan Siddique Threat Call: जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने नोएडा से आरोपी को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में फोन कर उसको जान से मारने की धमकी दी थी.
नोएडा, 29 अक्टूबर : मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में फोन कर उसको जान से मारने की धमकी दी थी. बाबा सिद्दीकी की कुछ दिनों पहले ही मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विधायक जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी के बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया था. बताया गया है कि ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी दी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है, कि फोन ऑफिस के व्हाट्सएप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी. यह भी पढ़ें : पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत दिग्गजों ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं
इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी और कॉल करने वाले आरोपी की तलाश भी कर रही थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. नोएडा पुलिस से उस बारे में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद तैयब निवासी दिल्ली को बांद्रा (मुम्बई) पुलिस द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.