दिल्ली: बहुमंजिला इमारत में लगी आग में अब तक 6 की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में बीती रात आग लग गई थी. जिस भीषड़ आग में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हुए है, हादसे में जान गवाने वाले परिवार के आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (Arvind kejriwal) ने ऐलान किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके (Zakir Nagar) में बीती रात एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. जिस आग में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हुए है. हादसे में जान गवाने वाले परिवार के आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (Arvind kejriwal) ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिस ऐलान के तहत मरने वालों को पांच लाख वहीं घायल लोगों को दो लाख रुपये का ऐलान किया है.

यह हादसा देर रात के समय दिल्ली के जाकिर नगर के इलाके में हुआ. जब लोग रात को चैन की नींद सो रहे थे. उसी समय अचानक से बिल्डिंग में आग लग गई. जिसके बाद बिल्डिंग में लोगों की चीख पुकार की आवाज आने लगी और बिल्डिंग में भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना स्थल का दौरान किया और पीड़ित परिवार के लिए इस मुआवजे का ऐलान किया. यह भी पढ़े: दिल्ली के कालिंदी कुंज में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो

बात दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले दिल्‍ली के कीर्ति नगर में गुरुवार को देर रात फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं कीर्ति नगर इलाके में लगी आग को छोड़ दिया जाये तो दिल्ली और आग लगने की और कई घटनाएं घटित हो चुकी है.

Share Now

\