'लव जिहाद' का मामला- UP में युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार
एक मुस्लिम युवक को 'लव जिहाद' के मामले में एक हिंदू लड़की को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
फतेहपुर, 19 अगस्त : एक मुस्लिम युवक को 'लव जिहाद' के मामले में एक हिंदू लड़की को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक नफीस ने कथित तौर पर अमेठी की लड़की को रिलेशनशिप में आने का लालच दिया. फिर वह उसे फतेहपुर के एक होटल में ले आया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
लड़की ने विरोध किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. नियमित जांच के लिए होटल पहुंची पुलिस की टीम ने लड़की को ढूंढ निकाला और उसे छुड़ा लिया. पुलिस ने मौके से नफीस को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : Murder For Biryani Bill: बिरयानी के बिल को लेकर हुआ झगड़ा, 50 रुपये के लिए कर दी हत्या
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नफीस को जेल भेज दिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 22 साल की लड़की को मेडिकल जांच के बाद घर लौटने की इजाजत दे दी गई है.