बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा आपका सिम, Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नया नियम जारी किया है, जिसके तहत यदि सिम कार्ड पर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं किया गया और ₹20 का बैलेंस बचा है, तो कंपनी अतिरिक्त 30 दिन की वैधता देगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

यदि आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब बिना रिचार्ज किए भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता से जुड़े नए नियम जारी किए हैं, जो ग्राहकों को राहत प्रदान करेंगे.

क्या है नया नियम?

अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं किया गया और उसमें कम से कम ₹20 का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी ₹20 के कटौती पर अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता देगी. इसका मतलब यह है कि आपका नंबर बिना रिचार्ज के कुल 120 दिनों तक सक्रिय रहेगा.

ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?

बार-बार रिचार्ज से छुटकारा: अब Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

कम खर्च में सुविधा: ₹20 के छोटे बैलेंस पर भी आपकी सिम एक्टिव रह सकेगी.

क्यों लागू हुआ यह नियम?

TRAI ने यह नियम खासकर उन ग्राहकों के लिए बनाया है जो कम इस्तेमाल वाले सिम कार्ड रखते हैं. यह कदम ग्राहकों को फालतू खर्चों से बचाने और बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लिया गया है.

 

Share Now

Tags

90 दिन तक सिम एक्टिव रहेगा Airtel Extend SIM card validity How to keep SIM card active Jio Airtel BSNL new rule Low-cost SIM card validity extension No recharge needed to keep SIM active prepaid balance for validity SIM card active without recharge SIM card remains active for 90 days SIM card validity rule SIM card works without recharge TRAI new rule for SIM card TRAI SIM card activation rule You said: 3 लाइन की समरी ChatGPT said: ChatGPT भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नया नियम जारी किया है TRAI नया नियम TRAI सिम एक्टिविटी नियम कम खर्च में सिम एक्टिव रखे जियो एयरटेल बीएसएनएल नया नियम जिसके तहत यदि सिम कार्ड पर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं किया गया और ₹20 का बैलेंस बचा है तो कंपनी अतिरिक्त 30 दिन की वैधता देगी। इससे Jio प्रीपेड बैलेंस सिम कार्ड एक्टिव रखने का तरीका सिम कार्ड की वैधता बढ़ाने का तरीका सिम कार्ड पर रिचार्ज की चिंता नहीं सिम कार्ड बिना रिचार्ज काम करेगा सिम कार्ड बिना रिचार्ज सक्रिय सिम कार्ड वैधता नियम

\