VIDEO: रईसजादे ने सोसाइटी के गार्ड पर जमकर बरसायें लगातार थप्पड़, गाजियाबाद से वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सोसाइटी में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की गई. शराब के नशे में एक शख्स ने गार्ड को खूब थप्पड़ मारें.
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सोसाइटी में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की गई. शराब के नशे में एक शख्स ने गार्ड को खूब थप्पड़ मारें. कई देर तक गार्ड को ये युवक थप्पड़ मारता रहा. लेकिन किसी ने भी इसे रोकने का प्रयास नहीं किया. वीडियो में गार्ड की बेबसी देखी जा सकती है.
गार्ड बचने की काफी कोशिश करता है, लेकिन मारनेवाला शख्स उसके काफी करीब होता है. इसके बाद उसे बाहर लेकर जाकर भी जमकर पीटता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इस शख्स पर काफी गुस्सा हो रहे है और पुलिस द्वारा इसपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. ये भी पढ़े:Video: सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई आई सामने, पार्किंग को लेकर युवक को डंडे से पीटा, नोएडा की पॉश सोसाइटी का वीडियो आया सामने
सिक्योरिटी गार्ड से जमकर मारपीट
बताया जा रहा है की नशे में धुत ये शख्स गार्ड के कैबिन में घुसा और कुछ विवाद होने पर वो गार्ड को गालियां देने लगा. इसका विरोध करने पर गार्ड को शख्स लगातार थप्पड़ मारने लगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स पर मामला दर्ज कर लिया है.