Love Jihad Law: यूपी की योगी सरकार जल्द लाएगी लव जिहाद पर सख्त कानून, गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

लव जिहाद पर कानून को लेकर गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. हाल ही में सीएम योगी ने लव जेहाद को लेकर सख्ती की बात कही थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही लव जिहाद (Love Jihad) पर कानून बनाया जाएगा. इस बाबत गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. हाल ही में सीएम योगी ने लव जेहाद को लेकर सख्ती की बात कही थी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) लव जिहाद को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. लव जिहाद को सख्‍ती से रोकने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहले ही कानून लाने का ऐलान कर चुके हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने कहा था कि जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कहा है कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा. प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का राम नाम सत्य ही होगा. हरियाणा में 'लव-जिहाद' से निपटने के लिए कानून बनाने की योजना, गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- जल्द ही होगा कमेटी का गठन.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसी आदेश के बाद योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी-ब्‍याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है, इसलिए सरकार ने भी फैसला किया है कि लव जिहाद को सख्‍ती से रोका जाएगा. हम इसके लिए कानून बनाएंगे.

लव जिहाद पर जल्द बनेगा कानून:

हाल ही में बीजेपी की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में "लव जिहाद" के खिलाफ कानून लाने के लिए तैयार है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लव जिहाद को रोकने के लिए हम जल्द ही कानून लाएंगे. इस कानून के आने के बाद लव जिदाह के दोषियों पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. इसमें धर्मांतरण और जबरन शादी करवाने वालों पर कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों बीजेपी शासित राज्यों में भी लव जिहाद की घटनाओं को कम करने के लिए कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है.

Share Now

\