योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- दो से अधिक बच्चे होने पर मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए
बाबा रामदेव ने कहा कि मौजूदा समय राजनीति में अब कड़े संघर्ष की है. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि मेरी निजी राय है कि मैं किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर रहा है और न ही मैं किसी पार्टी का विरोध कर रहा हूं
एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले देश में जनसंख्या को नियंत्रित (Population Control) करने पर योग गुरु रामदेव (Baba Ramdev) ने एक बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने ने कहा कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उनसे मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए. इसके साथ ही जिनके पास दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें चुनाव में हिस्सा लेने और सरकारी स्कूल और अस्पताल का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं होनी चाहिए. फिर चाहे वो शख्स हिन्दू हो या मुसलमान. तभी जनसंख्या नियंत्रित होगी.
रामदेव ने कहा कि ऐसा करने से देश की बढ़ती आबादी अपने आप रुक जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी बाबा रामदेव इस गंभीर मुद्दे पर बयान दे चुके हैं. इसके साथ ही जिनकी शादी नहीं हुई है ऐसे लोगों का विशेष सम्मान मिलना चाहिए. बाबा रामदेव ने मौजूदा राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में राजनीतिक असिहष्णुताअपने शिखर पर है. पिछले कई दिनों से मैंने जीवन से राजनीति को डिलीट कर रखा है.
बाबा रामदेव ने कहा कि मौजूदा समय राजनीति में अब कड़े संघर्ष की है. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि मेरी निजी राय है कि मैं किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर रहा है और न ही मैं किसी पार्टी का विरोध कर रहा हूं. वहीं नेताओं के बयान रामदेव ने कहा कि मौजूदा समय में लोग गरिमा भूल चुके हैं एक दूसरे पर किसी भी तरह की छींटाकशी कर रहे हैं.