पुलवामा आतंकी हमले पर बोले योग गुरु बाबा रामदेव, बिना युद्ध के पाकिस्तान सीधा नहीं होगा
योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का एक बयान आया है. अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तान पीएम इमरान खान पर हमला करते हुए कहा कि बिना युद्ध के पाकिस्तान सीधा नहीं होगा. युद्ध कब और कैसे करना है इसका निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी को लेना है. बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिना क्रांति के देश दुनिया में शांति की स्थापना नहीं हो सकती है. युद्ध के बाद ही बुद्ध पैदा हुआ. इसलिए बिना युद्ध के पाकिस्तान को सबक नहीं सिखाया जा सकता है.

बाबा रामदेव ने एक उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पाकिस्तान की आवाम से कोई दुश्मनी नहीं है. वे लोग इतने नादान हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध कब और कैसे होगा यह प्रधानमंत्री को तय करना है. लेकिन निर्णय में देरी नहीं होनी चाहिए. रोज-रोज की शहादत से आरपार की लड़ाई सबसे अच्छा है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान से बात करते हुए 70 साल हो गए. इस बीच 50 हजार से अधिक लोग शहीद हो गए. अब इस देश के साथ बातचीत करके कोई मतलब नहीं निकलने वाला है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: भारतीय फिल्मों के रहमोकरम पर पलती है पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री, बैन से होगा 102 करोड़ का नुक्सान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद से ही पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत सरकार पर दबाव बना रहा है.