प्रियंका गांधी से 2 करोड़ में मजबूरी में खरीदी MF हुसैन की पेंटिंग, Yes Bank के Ex-Chairman राणा कपूर ने किया दावा 
यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर व प्रियंका गांधी (Photo Credit : Twitter)

Yes Bank's Rana Kapoor: यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ED को बताया कि उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा से एमएफ हुसैन (MF Hussain) की एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया था. राणा कपूर ने कहा कि उन्होंने पेंटिंग के लिए चेक के जरिेए दो करोड़ रुपये का भुगतान किया था. Mumbai: किरीट सोमैया ने देश को गुमराह किया, महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी: संजय राउत

राणा कपूर के मुताबिक उस 2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गांधी परिवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाज के लिए किया था. राणा ने बताया कि तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने उनसे कहा था कि अगर वह एमएफ हुसैन की पेंटिंग नहीं खरीदेंगे तो उन्हें गांधी परिवार के साथ संबंध बनाने में परेशानी का सामना करना होगा. साथ ही, उन्हें 'पद्म भूषण' पुरस्कार भी नहीं  दिया जाएगा.

आरोप है कि यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर और दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर्स कपिल वधावन और धीरज वधावन ने संदिग्ध ट्रांजेक्शंस के जरिए 5,050 करोड़ रुपये का घोटाला किया था. ED ने अपनी दूसरी सपलमेंट्री चार्जशीट में यह आरोप लगाए है.

कपूर ने ईडी को यह भी बताया कि सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि गांधी परिवार की इस सही समय पर सोनिया गांधी के इलाज में सहयोग कर उन्होंने अच्छा काम किया है और ‘पद्म भूषण’ देने के लिए उनके नाम पर समुचित ढंग से विचार किया जाएगा.