अमरनाथ यात्रा: अब तक 277215 श्रद्धालुओं ने किए पवित्र गुफा के दर्शन

पुलिस ने बताया, "तीर्थयात्री आठ वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए." राज्यपाल एनएन वोहरा जो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन हैं, ने निर्देश दिए हैं कि साफ सफाई यात्रा संपन्न होने तक पूरे कर लिए जाएं.

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI

जम्मू. अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को जम्मू से 68 तीर्थयात्रियों का छोटा सा जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ. 28 जून को शुरू हुई इस यात्रा के बाद से यह अब तक का सबसे छोटा जत्था है. वहीं यात्रा के 44वें दिन 956 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए. अब तक 277215 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, बालटाल से 302 जबकि पहलगाम से 201 श्रद्धालु पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुए. इस बीच शाम 5.30 बजे तक 1290 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. यात्रा अब सिमटती जा रही है. अधिकतर लंगर वाले वापस जा चुके हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेट ली हैं। यात्रा मार्ग और कैंपों में साफ सफाई जारी है.

पुलिस ने बताया, "तीर्थयात्री आठ वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए." राज्यपाल एनएन वोहरा जो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन हैं, ने निर्देश दिए हैं कि साफ सफाई यात्रा संपन्न होने तक पूरे कर लिए जाएं.

इस साल अब तक 2.75 से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\