IndiGo के विमान में बजा धुंआ उठने का अलार्म, कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA करेगा जांच

दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में रविवार को सामान रखे जाने की जगह से धुंआ निकलने की चेतावनी का सायरन बिना किसी कारण के बज उठा. यह घटना विमान के हवाईअड्डे पर उतरने से पहले की है.

इंडिगो की विमान (Photo Credits Wikimedia Commons)

Indigo Flight Emergency Landing At Kolkata Airport, नई दिल्ली, 21 अगस्त: दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में रविवार को सामान रखे जाने की जगह से धुंआ निकलने की चेतावनी का सायरन (Smoke Warning In Indigo Flight) बिना किसी कारण के बज उठा. यह घटना विमान के हवाईअड्डे पर उतरने से पहले की है. Punjab: गजब का जुगाड़! किसान ने अपने 2 मंजिला घर को 500 फीट दूर ले जाकर रखा, देखिए Video

इंडिगो ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयरबस विमान में जांच की गई और इस चेतावनी को गलत पाया गया.’’ इसमें कहा गया कि धुंए का पता लगाने की प्रणाली में आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं.

इस बीच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच करने की बात कही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा. यह घटना उड़ान संख्या 6ई 2513 में हुई जिसमें 165 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि विमान को कोलकाता हवाईअड्डे पर सुबह 10.45 बजे उतरना था लेकिन करीब 10.20 बजे धुएं की चेतावनी मिली. इसके बाद पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण सेवा से संपर्क किया और फिर विमान को प्राथमिकता के साथ उतारने के बंदोबस्त किए गए. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई थीं. बीते कुछ महीनों में विभिन्न एयरलाइनों के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाएं सामने आई हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\