F-35B Fighter Jet: दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट केरल में अटका, पायलट वापस लौटा, जानिए वजह!

आप सोच रहे होंगे, आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुनिया का सबसे महंगा लड़ाकू विमान केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अटका पड़ा है? दरअसल, ब्रिटिश रॉयल नेवी का एक F-35B स्टील्थ फाइटर जेट (F-35B Fighter Jet) जिसे रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी, वो तीन दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वहीं फंसा है. रिपोर्टों के मुताबिक, इसमें "तकनीकी खराबी" आ गई है.

हुआ क्या था?

यह F-35B जेट ब्रिटेन के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा था. यह ग्रुप भारतीय नौसेना के साथ कुछ अभ्यास (एक्सरसाइज) करने के बाद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में काम कर रहा था. रविवार की सुबह, जेट में ईंधन कम होने की वजह से इसे तिरुवनंतपुरम डायवर्ट करना पड़ा. यानी, इसे वहां उतरना पड़ा.

सोमवार को, रॉयल नेवी का एक AW101 मर्लिन हेलीकॉप्टर पायलट को वापस प्रिंस ऑफ वेल्स जहाज पर ले जाने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचा. इससे पता चलता है कि जेट को वापस उड़ने में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है.

भारतीय वायु सेना (IAF) ने भी इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वे इसमें मदद कर रहे हैं. उन्होंने इसे "सामान्य घटना" बताया और कहा कि वे लॉजिस्टिक्स सपोर्ट दे रहे हैं.

F-35B इतना खास क्यों है?

F-35B फाइटर जेट दुनिया के सबसे महंगे और टेक्नोलॉजी के हिसाब से सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में से एक है. इसे लॉकहीड मार्टिन नाम की कंपनी ने बनाया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम दूरी से उड़ान भर सकता है और सीधे (वर्टिकल) लैंडिंग कर सकता है. इसका मतलब है कि इसे ऐसे जहाजों से भी उड़ाया जा सकता है, जिन पर कैटापल्ट सिस्टम नहीं होता.

F-35 परिवार में F-35A, F-35B और F-35C जैसे कई मॉडल हैं. हाल के महीनों में, इन्हें कई जगहों पर इस्तेमाल किया गया है. इजरायली वायु सेना ने ईरान के ऊपर सटीक हमलों में अपने F-35 बेड़े का इस्तेमाल किया है, जिससे इसकी ताकत का अंदाजा लगता है.

इस जेट की रडार से बचने की क्षमता और इसकी एडवांस सेंसर फ्यूजन टेक्नोलॉजी इसे दुनिया भर में बहुत खास बनाती है. हालांकि, इसकी लागत और कुछ तकनीकी दिक्कतें समय-समय पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. खासकर F-35B में इसके लिफ्ट फैन सिस्टम और वर्टिकल लैंडिंग मैकेनिज्म से जुड़ी समस्याएं कभी-कभी आती रही हैं.

अब देखना होगा कि यह हाई-टेक फाइटर जेट कब तक केरल से उड़ान भर पाता है और अपनी तकनीकी खराबी को ठीक करने में कितना समय लगता है.