World Hindi Day 2020: अमेरिकी दूतावास ने खास अंदाज में दी विश्व हिंदी दिवस की बधाई, वीडियो में देखें कैसे हिंदी बोल रहे हैं अमेरिकी राजनयिक
अमेरिकी राजनयिक (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 5 भाषाओं में से एक है हिंदी (Hindi). भारत के अलावा विश्व के कई देशों में हिंदी बोली जाती है और करोड़ों लोग इस भाषा को बोलते और समझते हैं. हिंदी ने भारत को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है, इसलिए हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान दिलाने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस  (World Hindi Day) मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस के इस खास अवसर पर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने भारत को बेहद खास अंदाज में  विश्व हिंदी दिवस की बधाई (Vishwa Hindi Diwas Wishes) दी है. अमेरिकी दूतावास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक अमेरिकी राजनयिक हिंदी में कविता पढ़ते नजर आ रहा है.

वीडियो में अमेरिकी दूतावास के इस अधिकारी को हिंदी बोलते हुए देखा जा सकता है. यह अधिकारी 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' कविता को पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अमेरिकी दूतावास ने इस वीडियो को जारी कर इसके साथ लिखा है- आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. क्या आप जानते हैं कि भारत में अमेरिकी दूतावास के कई अमेरिकी राजनयिक हिंदी सीखते और बोलते हैं.

अमेरिकी दूतावास ने दी विश्व हिंदी दिवस की बधाई-

हर भारतीय और हिंदी प्रेमियों को यह जानकर गर्व होगा कि पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस, फिजी और साउथ अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों में हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2020: हिंदी भाषा को विश्व में पहचान दिलाता है वर्ल्ड हिंदी डे, जानें इस दिवस से जुड़ी रोचक बातें

गौरतलब है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत की थी, तब से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (Vishva Hindi Diwas) मनाया जाता है. इसके अलावा हर साल 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है.