भारत ने दिखाया दम, वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में 14 पायदान की मारी छलांग- अब 63वें स्थान पर
मोदी सरकार के नाम के साथ एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल भारत में कारोबार करना अब और आसान हो गया है. वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) की ताजा रैकिंग में भारत ने 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 63वां स्थान हासिल किया है.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के नाम के साथ एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल भारत में कारोबार करना अब और आसान हो गया है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) की ताजा रैकिंग में भारत ने 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 63वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल 190 देशों की इस सूची में भारत 77वें रैंक पर था.
देश में छाई आर्थिक सुस्ती के बीच केंद्र सरकार के लिए यह खबर राहत लेकर आई है. इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (Insolvency and Bankruptcy Code) के सही तरीके से लागू करने के फैसले से भारत ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उछाल हासिल की है. साल 2018 की रैंकिंग में भारत 190 देशों में 77 वें स्थान पर था.
भारत के अलावा टॉप 10 अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में चीन (31), बहरीन (43) सऊदी अरब (62), जॉर्डन (75), कुवैत (83), टोगो (97), ताजिकिस्तान (106), पाकिस्तान (108) और नाइजीरिया (131) का नाम शामिल है. मंदी की मार! गुजरात में 40 हजार हीरा कारीगरों की गई नौकरियां, 250 डायमंड यूनिट हुए बंद
बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की शुरुआत में साल 2014 में वैश्विक स्तर पर भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 142 नंबर पर था. वित्तीय शोध संगठन (आईएचएस मार्किट) ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2019 में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा 2025 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.