विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास (World Bank President David Malpass) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की यात्रा पर जाएंगे. मालपास ने वाशिंगटन (Washington) में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है जो काफी तेजी से आगे बढ़ा है. भारत में प्रणाली में काफी सुधार हुआ और उसमें लचीलापन आया है.’’
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)और विश्व बैंक की सालाना बैठकों की शुरुआत के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में मालपास ने घोषणा की कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- GDP के मामले में भारत फिसलकर सातवें स्थान पर, ब्रिटेन और फ्रांस आगे निकले: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट.
भारत में मालपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठकों में देश की अर्थव्यवस्था (Economy) पर विचार विमर्श करेंगे. हालांकि मालपास ने आईएमएफ और विश्व बैंक के हालिया वृद्धि दर के अनुमानों पर कोई टिप्पणी नहीं की.