भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवाती तूफान तितली का कहर कुछ हद तक कम हो गया है. लेकिन अभी भी लाखों लोग तेज बारिश और बाढ़ के चलते पानी में फंसे हुए है. जिन्हें निकालने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. राज्य की हालत ऐसी हो गई है कि सड़के नदी का रूप धारण कर ली हैं इसी बीच उड़ीसा से खबर आ रही है. जो महिलाएं गर्भवती थी उन्हें बच्चा पैदा होने पर वे अपने बच्चे का नाम तितली तूफान की तर्ज पर 'तितली' नाम रख रहीं है. ओड़िशा में इस तरह का एक दो नाम नहीं बल्कि पैदा होने वाले कई बच्चों का नाम तितली रखा गया है.
खबरों के मुताबिक बिमला दास नाम की महिला बुधवार को ओडिशा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में अपनी बेटी को जन्म दिया है. जिस समय उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया उस समय वहां पर तितली तूफान का कहर था. इसलिए वे अपनी बेटी का नाम तितली रखेंगी. यह भी पढ़े:ओडिशा: तूफान ‘तितली’ के बाद भूस्खलन का कहर, 12 लोगों के मरने की आशंका, चार लापता
वहीं ओड़िशा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, गर्भवती महिलाओं के डिलवरी होने के बारे में बताया कि बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक करीब 9 बच्चों ने जन्म लिया है और वह सभी लड़कियां हैं. अस्तपाल में पैदा होने वाले सभी बच्चियों के परिजनों ने फैसला लिया है कि वे अपने बच्चियों का नाम तितली रखेंगे. यह भी पढ़े: कमजोर पड़ा चक्रवात तूफान तितली: ओडिशा में 60 लाख लोग प्रभावित, राहत अभियान जारी
बता दें कि ओडिशा में इस तरह का अपने बच्चों का नाम रखने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले साल 1999 में ओडिशा में सुपर चक्रवात नाम का तूफान आया था, जिसमें 10 हजार लोगों की मौत हुई थी. उस समय भी बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने बच्चों का नाम चक्रवात के नाम पर ही नाम रखा था.