Fake Bomb Threats: 'बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक यात्री के सामान में बम है', बॉयफ्रेंड को मुंबई की फ्लाइट पकड़ने से रोकने के लिए महिला ने किया फर्जी कॉल

बेंगलुरू से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को मुंबई जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के लिए केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी भरा कॉल कर दिया.

Photo Credit- Pixabay

Fake Bomb Threats: बेंगलुरू से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को मुंबई जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोकने के लिए केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी भरा कॉल कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 26 जून को घटित हुई थी. आरोपी महिला की पहचान इंद्रा राजवार के रूप में हुई है, जो पुणे की रहने वाली है. आरोपी महिला के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) के तहत FIR दर्ज की गई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने एयरपोर्ट के हेल्पलाइन पर फोन करके कहा था कि उसका बॉयफ्रेंड मीर रजा मेहदी अपने सामान में बम लेकर मुंबई जा रहा है. वह केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ेगा.

ये भी पढे़ं:  Cochin Airport Receives Bomb Threat: कोच्चि हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, पकड़ा गया संदिग्ध यात्री

इस फोन कॉल को एयरपोर्ट प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मुंबई जाने वाले यात्री मीर रजा मेहदी की गहन तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से कोई विस्फोटक नहीं मिला. आगे की जांच से पता चला कि आरोपी महिला इंद्रा राजवार और मेहदी दोनों उस शाम एयरपोर्ट पर मौजूद थे. फर्जी कॉल किए जाने से पहले उन्हें प्रस्थान लाउंज में बातचीत करते हुए देखा गया था. इसके बाद राजवर को हिरासत में लिया गया और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

Share Now

\