जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रहस्यमयी विस्फोट में घायल महिला की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर, 29 मई: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अपनी बेटी के साथ रहस्यमयी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के दो दिन बाद शनिवार को एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कुपवाड़ा जिले के शरकूट गांव की रहने वाली 49 वर्षीय सारा बेगम और उनकी 19 वर्षीय बेटी गुलनाज बानो उस समय गंभीर रूप से घायल हो गईं, जब वे पास के जंगल से इकट्ठी की गई साग और कुछ अन्य सब्जियों की सफाई कर रही थी.

पुलिस ने कहा कि दोनों ने अनजाने में जंगल से जंगली सब्जी के साथ एक 'डेड श्ेाल' उठा लिया था, जिसमें विस्फोट हो गया. "26 मई को, वे सब्जियों की सफाई कर रही थीं, जब डेड श्ेाल फट गया."

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा: डीजीपी

पुलिस ने कहा, "बेटी ने तुरंत दम तोड़ दिया, जबकि मां को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया. आज सुबह उसकी मौत हो गई."