नवरात्रि में महिला को वेज के बदले डिलीवर हुई नॉन-वेज बिरयानी, पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लिया
Woman Got Non-Veg Biryani Instead of Veg

नोएडा: नवरात्रि के दौरान नोएडा की एक महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया. महिला ने ऑनलाइन वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन बदले में उन्हें चिकन बिरयानी परोस दी गई. मामला इतना गंभीर बन गया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है.

घटना 4 अप्रैल की है. नोएडा की छाया शर्मा नामक महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Swiggy के ज़रिए Lakhnavi Kabab Paratha नामक रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी. लेकिन जब उन्होंने खाना खाया, तो उन्हें महसूस हुआ कि यह नॉन-वेज बिरयानी है. उन्होंने वीडियो में बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं. छाया ने कहा कि उन्होंने 2-3 चम्मच खा लिए थे, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि इसमें नॉन वेज है. उन्होंने रेस्टोरेंट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट बंद हो चुका था और किसी ने फोन भी नहीं उठाया.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

छाया शर्मा द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो वायरल हो गया है. हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताया और Swiggy व रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

महिला ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhaya Sharma (@shining_shadow_15_12)

वहीं कुछ यूजर्स ने महिला पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने नवरात्रि जैसे अवसर पर नॉन-वेज रेस्टोरेंट से खाना क्यों मंगवाया. एक वर्ग ने इसे सावधानी की कमी बताया, जबकि अन्य ने इसे धार्मिक अपमान के रूप में देखा.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने रेस्टोरेंट के एक स्टाफ सदस्य को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच Swiggy की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.