MP Shocker: मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस की अमानवीय चेहरा, महिला के बाल पकड़कर घसीटा, VIDEO वायरल
Katni Incident Photo Credits: Twitter

कटनी, 17 अगस्त: मध्य प्रदेश में कटनी जिले में पुलिस जवानों ने एक महिला के बाल पकड़कर घसीटा। पुलिस की हैवानियत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इस महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में जेल भी भेजा था यह वीडियो लगभग डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: पति अन्य महिला के साथ कर रहा था पार्टी, नाराज पत्नी ने 2 बच्चों के साथ चलती ट्रैन के सामने कूदकर दी जान (Watch Video)

यह मामला कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाने के कौड़िया गांव का है जहां छह जुलाई को बिजली की हाई टेंशन लाइन बिछाई जा रही थी और छैना बाई विरोध कर रही थी ऐसा इसलिए क्योंकि यह बिजली की लाइन उसके घर के ऊपर से गुजर रही थी साथ ही उसके खेत में टावर लगाने का काम भी चल रहा था.

बताया गया है कि छैना बाई और उसके परिवार वालों ने जब विरोध किया तो वहां मौजूद पुलिस जवानों ने महिला के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया और बाल पकड़कर घसीटा भी यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है.

महिला और उसके परिजनों पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए 151 के तहत केस दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने अधिकांश मोबाइल के वीडियो भी डिलीट कर दिए थे मगर एक मोबाइल ऐसा था जो लॉक था और पुलिस वीडियो डिलीट करने में नाकाम रही अब उसी फोन से यह वीडियो वायरल हुआ है.

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि यह तहसील बहोरीबंद क्षेत्र का मामला है, जहां पावर कंपनी को पावर ट्रांसमिशन के टावर लगाना है भूमि का अधिग्रहण हो रहा था उसी दौरान महिला ने उत्पात मचाया महिला से मारपीट नहीं की गई, महिला पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की गई यह वीडियो पुराना है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने ट्वीट कर कहा, यह है मध्यप्रदेश के शिवराज मामा की लाडली बहना योजना जो काम महाभारत में दुशासन किया करता था, वह काम मध्यप्रदेश में मामा का शासन कर रहा है महिला को चोटी पकड़कर घसीटा जा रहा है ऐसे ही नहीं महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश 18 साल में इतना आगे निकला है.