![बिहार के रोहतास जिले में महिला की जली अवस्था में शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका बिहार के रोहतास जिले में महिला की जली अवस्था में शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/aa-Cover-p78rt06s3k3vuu0fs9qn84ri06-20171005173526.Medi_-784x441-380x214.jpg)
पटना: बिहार के रोहतास जिले (Rohtas District) के नोखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवती को पुआल की ढेर में रखकर जला दिया गया. युवती का शरीर पूरी तरह जल गया है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. नोखा के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्रा ने शनिवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बिशुनपुरा गांव (Bishunpura village) से एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया है. संभावना है कि कातिलों ने युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां पुआल के ढेर में डालकर जला दिया होगा.
प्राप्त जानकरी के अनुसार मौके से युवती के हाथ की टूटी हुई चूड़ी और एक लाल रंग का दुपट्टा, एक सैंडिल व एक पायल बरामद की गई है. उसी के आधार पर युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़े: दिल्ली: युवती की गैंगरेप के बाद हत्या, मारने से पहले लिखवाया सुसाइड नोट, लाश बैग में भरकर फेंका
इस घटना को लेकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद महिला को जला दिया गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.