Bihar Shocker: बिहार में पति से झगड़े के बाद महिला ने अपने 3 बच्चों को कुंए में फेंक खुद की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Wikimedia Commons)

बिहार के कैमूर जिले में पति के झगड़े से नाराज एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पटेरिया गांव की रहने वाली रिंकी देवी के रूप में हुई है, जिसकी रविवार रात अपने पति से तीखी नोकझोंक हुई थी. यह भी पढ़ें: गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्या यह अदालत का काम है?

पुलिस ने कहा कि उनके घर से लापता होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया. उन्होंने कुएं में देखा तो वहां महिला की चप्पलें तैर रही थीं.

भगवानपुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, "हम तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कुएं के अंदर महिला और दो बेटों समेत तीन बच्चों के शव मिले। हमने उन्हें बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है."

उन्होंने कहा, "हमने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है और सही कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है."