मुंबई: लोकल ट्रेन के दरवाजों पर लटक स्टंट करने वाले लड़कों को अब तक आपने देखा होगा. लेकिन अब तक आपने किसी महिला को मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करते हुए नही देखा होगा. लेकिन पहली बार आज हम आपको दिखाने जा रहे है कि ट्रेन में स्टंट करने वाली एक महिला स्टंटबाज की करतूत. जो अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेन के दरवाजे से लटक कर स्टंट कर रही है.
महिला द्वारा स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी इस महिला की तलाश कर रही है.ये भी पढ़े: लोकल ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, हादसा CCTV में कैद
खबरों की मुताबिक महिला गुरुवार की रात हार्बर लाईन के रे-रोड से प्रथम श्रेणी में एक महिला यात्री सवार हुई होती है. ट्रेन पूरी खाली होने के बावजूद वह सीट पर बैठने के बजाय दरवाजे पर खड़े होकर कलाबाजी करने लगी.