Agra News: मामूली झगड़े में 'आदमखोर' बन गई महिला, पड़ोसी का कान काटकर खा गई- VIDEO

यूपी के आगरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दो किराएदार गेट पर ताला बंद करने को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े में शामिल एक महिला ने पड़ोसी के कान काट लिए. इसके बाद उसे खा गई.

Agra police station | Credit- X

Agra News: यूपी के आगरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दो किराएदार गेट पर ताला बंद करने को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े में शामिल एक महिला ने पड़ोसी के कान काट लिए. इसके बाद उसे खा गई.

यह घटना थाना न्यू आगरा इलाके का है. पीड़ित युवक ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: Scientist Murdered His Daughter: वैज्ञानिक ने पहले 8 साल की बेटी का गला रेता, फिर कर ली आत्महत्या- VIDEO

जानकारी के मुताबिक, यहां किराएदार रामवीर बघेल सुबह अपने बच्चे को स्कूल की परीक्षा दिलाने गया था. इस दौरान वह बाहर के गेट का ताला बंद करना भूल गया. इस बात को लेकर उसी मकान में किराए पर रहने वाले संजीव और उसकी पत्नी राखी, रामवीर से भिड़ गए. वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते इस मामूली झगड़े ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया. आरोप है कि संजीव ने रामवीर का हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद उसकी पत्नी ने कान काट लिया.

पीड़ित ने जब गिड़गिड़ाते हुए राखी से अपने कटे हुए कान का हिस्सा मांगा, जिससे उसकी सर्जरी कराई जा सके. इस दौरान संजीव की पत्नी राखी कटे हुए कान को खा गई. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\