मथुरा में कार में आग लगाने और गोलीबारी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार, आरोपी युवक हिरासत में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जनपद में तीन दिन पहले कलक्ट्रेट-कचहरी के बीच कार में आग लगाने और फिर उसे बुझाने आए पुलिसकर्मियों एवं अन्य पर तमंचे से फायरिंग करने के आरोपी युवक शुभम चौधरी की मां धर्मवीरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि धर्मवीरी को शुभम की योजना की पहले से ही जानकारी थी लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.

पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक कुमार मीणा ने बताया, "बीच सड़क पर आतंक का माहौल पैदा कर सैकड़ों लोगों को परेशान करने वाले शुभम चौधरी ने इस घटना से कुछ मिनट पहले फोन कर धर्मवीरी को योजना की जानकारी दी थी. उसने बताया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहा है कि जिससे सभी उसे अच्छी तरह से जानने लगेंगे."

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, कार एक्सीडेंट में गई 2 पत्रकारों की जान

उन्होंने बताया, "मां-बेटे की इस बातचीत की 15 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है जो उसी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हो गई थी. यह रिकॉर्डिंग धर्मवीरी की साजिश में संलिप्तता सिद्ध करने के लिए काफी है. इसलिए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.’’

सदर बाजार थाना प्रभारी हंसराज सिंह भदौरिया ने बताया, "शुभम चौधरी और उसकी महिला मित्र अंजुला शर्मा ने बुधवार (25 सितम्बर) को दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलीबारी कर एसएसपी आफिस से कुछ ही दूरी पर दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. दोनों को गिरफ्तार कर बेहद संगीन धाराओं में जेल भेजा गया है. मामले की जांच जारी है."