नोएडा में 22वीं मंजिल से महिला और पुरुष ने लगाई छलांग, मौत

एक पुरुष और एक महिला ने नोएडा में एक इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नोएडा, 21 मई : एक पुरुष और एक महिला ने नोएडा में एक इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि दोनों ने गौर सिटी के 14वीं एवेन्यू की 22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी. दोनों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे इमारत से छलांग लगायी. अधिकारी ने कहा, हमने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि खुदकुशी के पीछे की वजह क्या थी. यह भी पढ़ें : Bangalore: महिला ने मंगेतर के खिलाफ थप्पड़ मारने की शिकायत कराई दर्ज

बिसरख के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने आईएएनएस को बताया, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच अभी जारी है.

Share Now

\