दिल्ली पुलिस की मदद से तीन लावारिस बच्चों को मिला परिवार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर : दिल्ली पुलिस की मदद से दो लड़के और एक लड़की समेत तीन लावारिस बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाहौरी गेट पर गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने नया बाजार के पास तीन बच्चों को देखा. पूछने पर बच्चों ने अपना नाम और अपने बारे में बताया. पुलिस ने कहा, बच्चों के बारे में सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

बच्चों के माता-पिता का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बच्चों के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उनके परिवारों का पता लगाया. आसपास के सभी इलाकों में मैनुअल तलाशी भी की गई जबकि दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, राहगीरों से बच्चों के बारे में पूछा गया. अंत में मीना बाजार में लड़की की झोपड़ी (घर) का पता लगाया गया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूस्खलन में चार लोगों की मौत, छह लोग घायल

पुलिस ने कहा, लापता लड़की की मां से मिलने के बाद, अन्य दो लड़कों की दादी भी वहां पहुंची और उनकी पहचान की. ऑपरेशन मिलाप के तहत उचित सत्यापन के बाद बच्चों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप दिया गया.