18 July Headlines: सुबह की चाय के साथ जानिए 18 जुलाई की 10 बड़ी खबरें, जो आपके दिन को बनाएंगी अपडेटेड!

सुबह की चाय के साथ दिन की शुरुआत करें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों के साथ. जानिए 18 जुलाई की ताजा सुर्खियां, राजनीति, अर्थव्यवस्था, मौसम से लेकर खेल और तकनीक तक की सबसे अहम अपडेट, एक ही जगह पर.

Representative Image Created Using AI

Morning News: सुबह की चाय के साथ दिन की शुरुआत करें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों के साथ. जानिए 18 जुलाई की ताजा सुर्खियां,  राजनीति, अर्थव्यवस्था, मौसम से लेकर खेल और तकनीक तक की सबसे अहम अपडेट, एक ही जगह पर. समय बचाएं, जानकारी पाएं और बनें हर चर्चा का हिस्सा. पढ़िए आज की टॉप 10 खबरें और रखिए खुद को हर मोर्चे पर अपडेटेड. सुबह की चाय अब होगी और भी जानकारीपूर्ण!

ये भी पढें: Aaj Ka Mausam, 18 July 2025: आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

1. PM मोदी आज बिहार और बंगाल को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं से दोनों राज्यों की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

2. भारत ने फिर दिखाई ताकत, पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर से भारत ने स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया. ये मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं और देश की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत बनाती हैं.

3. भारतीय नौसेना को मिला गोताखोरों का नया साथी, INS निस्तार लॉन्च

विशाखापत्तनम में आज भारतीय नौसेना ने पहला स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत आईएनएस निस्तार लॉन्च किया. यह पोत अंडरवॉटर रेस्क्यू और सबमरीन ऑपरेशंस के लिए बेहद अहम होगा.

4. आज कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) की चेतावनी जारी की है. खासकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्थिति गंभीर हो सकती है.

5. ITR-2 फाइल करने की सुविधा ऑनलाइन मोड में शुरू, बार-बार फॉर्म भरने की झंझट खत्म

आयकर विभाग ने ITR-2 फॉर्म को अब ऑनलाइन मोड में फाइल करने की सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें पहले से भरा हुआ डेटा (Pre-Filled Data) भी उपलब्ध रहेगा. यानी अब आपको सारी जानकारी बार-बार मैन्युअली भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

6. दिल्ली में फ्री बस सेवा में बदलाव, अब सिर्फ स्थानीय महिलाओं को लाभ

दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. अब यह सुविधा सिर्फ दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगी. पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. आम आदमी पार्टी की शुरू की गई इस योजना में बीजेपी सरकार ने पिंक टिकट प्रणाली को समाप्त कर दिया है.

7. मुंबई लोकल की भीड़ कम करने सरकार का बड़ा कदम

मुंबई लोकल की भीड़ को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नया फैसला लिया है. अब सरकारी कर्मचारी ऑफिस 30 मिनट देर से पहुंच सकेंगे, जिससे पिक ऑवर्स में भीड़ घटेगी. बदले में उन्हें 30 मिनट देर तक काम करना होगा. यह कदम सिर्फ सहूलियत नहीं, बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा है, जिसे परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने घोषित किया.

8. अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को घोषित किया आतंकवादी संगठन

अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' को लश्कर-ए-तैयबा का प्रतिनिधि बताते हुए आतंकी संगठन करार दिया है. इससे वैश्विक स्तर पर भारत की सुरक्षा चिंता को समर्थन मिला है.

9. पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 63 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मूसलधार बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में अब तक 63 लोगों की जान चली गई है, जबकि 290 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है.

10. हंगरी में लहराया भारत का परचम, कुश्ती में सुजीत कलकल को गोल्ड

भारतीय पहलवान सुजीत कलकल ने हंगरी में आयोजित पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इससे भारत की कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय साख और मजबूत हुई है.

Share Now

\