देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ) में ठंडी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिसंबर की सबसे ठंडी (Cold) सुबह रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक ठंडी सुबह का पिछले चार सालों का रिकॉर्ड टूटा है. मौसम विभाग ने दो दिन और कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है. राजधानी में लगातार तीसरे दिन शीतलहर जारी रही.
दिल्ली के अलावा उत्तरी राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में रात के समय में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने इसे सबसे ज्यादा ठंडा दिन करार दे दिया है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो आज दिनभर आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में इस तरह की ठंड अगले दो दिनों तक लगातार पड़ने वाली है.
यह भी पढ़ें:- Winter Solstice 2018 Google Doodle: आज साल का सबसे छोटा दिन, होगी सबसे लंबी रात
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2011 के बाद 19 दिसंबर को कभी भी न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट नहीं हुई थी. वहीं बुधवार को, न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था तथा अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. गुरूवार को कश्मीर के अधिकतर स्थानों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गयी और अधिकांश इलाकों में पारा शून्य से नीचे आ गया. कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाले इलाकों में पानी जम गया.
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में आदमपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.