Spitting in Food: खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने पर होगी जेल? रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कड़ा कानून लाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक सख्त कानून लाने जा रही है, जो खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वालों को कड़ी सजा देगा.

Photo- ANI &X

Spitting in Food: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक सख्त कानून लाने जा रही है, जो खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वालों को कड़ी सजा देगा. राज्य में कई बार देखा गया है कि कुछ विक्रेता या ठेलेवाले खाने-पीने की चीजों में थूकते हैं या गंदगी मिलाते हैं, जिससे न केवल लोगों की सेहत को खतरा होता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसे अपराधों पर सख्त कानून बनाना बेहद ज़रूरी है, ताकि लोगों को शुद्ध और साफ-सुथरा भोजन मिल सके. साथ ही, उपभोक्ताओं का भरोसा भी बना रहे.

उन्होंने यह भी कहा कि हर विक्रेता को अपने प्रतिष्ठान पर साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य होना चाहिए. वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पहचान पत्र पहनना चाहिए. गलत जानकारी देने या झूठी पहचान के साथ काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढें: VIDEO: बागपत के होटल में थूक लगाकर सेंक रहा था रोटी, शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

सख्त सज़ाओं का प्रावधान

इस प्रस्तावित कानून में अगर कोई व्यक्ति खाने में गंदगी या इंसानी अपशिष्ट मिलाता पाया गया, तो उसे जेल और जुर्माना दोनों का सामना करना पड़ सकता है. यह अपराध गैर-जमानती होगा, ताकि तुरंत और सख्त कार्रवाई की जा सके. सरकार ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य ऐसे असामाजिक तत्वों को रोकना है जो अपनी पहचान छिपाकर खाने में गंदगी मिलाते हैं.

स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े नियम

सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि हर रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा और स्ट्रीट वेंडर यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां बिकने वाला खाना पूरी तरह से शुद्ध और सुरक्षित हो. इसके लिए सभी खाने की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा, जिससे किचन और डाइनिंग एरिया की निगरानी की जा सके. कैमरे की रिकॉर्डिंग को कम से कम एक महीने तक सुरक्षित रखना होगा, ताकि ज़रूरत पड़ने पर जिला प्रशासन उसकी जांच कर सके. इसके अलावा, हर कर्मचारी को खाना बनाते और परोसते समय मास्क, दस्ताने और सिर को ढककर काम करना होगा. खाद्य व्यवसाय संचालकों को सभी कर्मचारियों की जानकारी संबंधित विभाग को देनी होगी.

विदेशी और घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाने के प्रतिष्ठानों में अगर कोई घुसपैठिया या अवैध विदेशी नागरिक काम करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट कानून बनाने की दिशा में भी काम कर रही है ताकि इन अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.

Share Now

\