Saturday Bank Holiday: 28 सितंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? यहां जानें सही जानकारी
Bank Holidays in September | File

Saturday Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. इसके साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाश के दौरान भी बैंक बंद रहते हैं. कल यानी 28 सितंबर को भी महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को फिजिकल बैंकिंग सेवाएं नहीं दी जाएंगी. हालांकि, पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार पड़ने से ग्राहकों को अपने बैंकिंग कार्यों के लिए सोमवार, 30 सितंबर तक इंतजार करना होगा.

ये भी पढें: Bank Holiday Today: क्या आज मुंबई और पुणे में बैंक बंद रहेंगे? यहां जानें सही जानकारी

बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों का मासिक शेड्यूल प्रकाशित करता है, ताकि ग्राहक उसके अनुसार योजना बना सकें. सितंबर के महीने में विभिन्न राज्यों में बैंक 15 दिन बंद रहे. इनमें श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभावा तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पैंग-लहबसोल, नारायण गुरु समाधि दिवस और महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन का अवकाश शामिल है.