पत्नी ने पति को मारकर फेंका गहरे गड्ढे में, ननद के बेटे पर आ गया था महिला का दिल

पत्नी ने पति के भांजे के साथ नाजायज संबंध के कारण पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के बाद लाश को 40 फिट गहरे गड्ढे में फेंक दी और गड्ढे में 20 फिट ऊंचाई तक मिट्टी डाल दी...

पत्नी ने पति को मारकर फेंका गहरे गड्ढे में, ननद के बेटे पर आ गया था महिला का दिल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पत्नी ने पति के भांजे के साथ नाजायज संबंध के कारण पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के बाद लाश को 40 फिट गहरे गड्ढे में फेंक दी और गड्ढे में 20 फिट ऊंचाई तक मिट्टी डाल दी. 31 वर्षीय जमींदार राममेहर करीब 50 दिनों से लापता थे. वो गांव के खेतों में बने घर में अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहते थे.

1 फरवरी को पति के गायब होने की रिपोर्ट पत्नी ने खुद थाने जाकर लिखवाई और पुलिस को बताया कि उसके पति राममेहर 30 दिसंबर 2018 को भिवानी कोर्ट में कोई काम है कहकर सुबह 10 बजे घर से निकले थे और अब तक वापस नहीं लौटे. 12 फरवरी को मृतक की बहन सुमित्रा देवी थाने पहुंची और उसने अपनी भाभी और बेटे पर भाई की मौत का आरोप लगाया और पुलिस से दोनों के खिलाफ जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को जहरीली शराब पिलाकर की हत्या, पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

मृतक की बहन सुमित्रा देवी को अपने बेटे और भाभी पर शक तब हुआ जब उसने पति के गायब होने  के बाद सारा सामान और भैंस अपने मायके भिजवा दिया और वहीं रहने लगी उसके साथ मृतक का भांजा भी रहने लगा. मृतक की बहन के कहने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में भांजे ने अपने मामा को मारकर गड्ढे में दफनाने की बात कबूल कर ली. मृतक की पत्नी और भांजे दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो चुका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Honour Killing in Sonipat: हरियाणा में पति को छोड़ इंस्टाग्राम फ्रेंड से शादी करना चाहती थी महिला, भाई ने 5 गोलियां दागकर उतारा मौत के घाट

UP Shocker: हरदोई में बेटे ने ईंट से कुचलकर की पिता की हत्या, गिरफ्तार

Sahibganj Shocker: झारखंड के साहिबगंज में दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, खौफनाक हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Watch Video)

Bihar Shocker: बिहार के बेतिया में विवाहिता की हत्या, पुलिस ने जमीन खोदकर शव किया बरामद

\