प्राइवेट पार्ट पर लगाने के लिए बेवफा पत्नी ने पति को दिया जहरीला लोशन, जान जाते-जाते बची

महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां अपने नाजायज संबंध के खातिर एक महिला ने अपने फौजी पति की जान लेने की कोशिश की है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पत्नी ने अपने पति को न‍िजी अंगों पर लगाने के ल‍िए जहरीला लोशन द‍िया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Courtesy: Pexels)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashta) के अहमदनगर (Ahmednagar) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां अपने नाजायज संबंध के खातिर एक महिला ने अपने फौजी पति की जान लेने की कोशिश की है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पत्नी ने अपने पति को न‍िजी अंगों पर लगाने के ल‍िए जहरीला (Poisonous) लोशन द‍िया. बताया जा रहा है कि पत्नी की इस साज‍िश में उसका ब्वॉयफ्रेंड भी शाम‍िल था.

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना का जवान छुट्टी पर घर आया था. उसकी पत्नी ने न‍िजी अंगों पर लगाने के ल‍िए एक लोशन (Ointment) द‍िया और बताया क‍ि यह यौन सुख बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जवान ने पत्नी के कहे मुताबिक जब लोशन लगाया तो उसे भयंकर पीड़ा होने लगी. जिसके बाद उसने एक डॉक्टर से संपर्क क‍िया. तब जाकर पत्नी की पोल खुली. दरअसल वह लोशन एक जहरीले पदार्थों से बनाया गया था. जिससे किसी की भी जान ली जा सकती है.

यह भी पढ़े- सोते हुए पति का पत्नी ने काटा पेनिस, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके बाद पति ने तालुका नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. जवान ने संदेह जताया कि  उसकी पत्नी ने यह सब कुछ उससे छुटकारा पाने के ल‍िए किया है. उधर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की कोश‍िश का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फॉरेंसिक जांच के लिए लोशन को जब्त करने की कोशिश कर रही है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि सेना के जवान की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें शिकायतकर्ता की पत्नी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. मह‍िला मायके में है. जबकि ब्वॉयफ्रेंड भी गायब है. अभी मामले की जांच जारी है.

Share Now

\