केंद्रीय कर्मचारी की हत्या के मामले में पत्नी, 16 वर्षीय बेटे और एक दोस्त को किया गिरफ्तार
हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली :  दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर में केंद्र सरकार में लेखा परीक्षक (ऑडिटर) की कथित हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके बेटे के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के 16 वर्षीय बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक आनंद सिंह (43) की पत्नी और बेटा उसकी शराब की लत और उनके प्रति दुर्व्यवहार से तंग थे.

पुलिस ने रविवार को बताया था कि अंकेक्षण केन्द्रीय व्यय महानिदेशालय के एक अनुभाग में लेखा परीक्षक आनंद सिंह अपने घर में मृत पाये गए थे. उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. महिला ने शुरुआत में कहा था कि उसका पति शुक्रवार रात तक घर नहीं आया था और शनिवार सुबह तीन बजे जब वह सोकर उठी तो पति का खून में लथपथ शव मिला और घर से 1.5 लाख रुपये गायब थे.

यह भी पढ़ें : गुजरात में दलित युवक की हत्या, ऊंची जाति की लड़की से शादी करने का आरोप

महिला और उसके बेटे द्वारा घटना को लेकर कही गई बातों में विरोधाभास से पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि निरंतर पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसके बेटे ने उसके दोस्त विकास को अपने पिता की हत्या के लिये संपर्क किया था और उसे 1.5 लाख रुपये देने का वादा किया था.

विकास ने वारदात को अंजाम देने के लिये फरीदाबाद निवासी अपने दोस्त रिषभ को साथ लिया.

डीसीपी ने कहा विकास और रिषभ शुक्रवार शाम को घर की छत पर जाकर छिप गए. आनंद नशे की हालत में करीब 11.30 बजे घर लौटा और बिना भोजन किये सोने चला गया.

अधिकारी ने कहा कि देर रात 2.30 बजे महिला और उसके बेटे के इशारे पर विकास और रिषभ बाहर आए और आनंद पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान महिला और उसका बेटा दरवाजे पर खड़े रहे.