हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती पर Google ने बनाया खास Doodle, जानिए कौन थे Hans Christian Gram

हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती पर Google ने खास Doodle बनाकर उन्हें याद किया है. इस डूडल को डेनिश गेस्ट आर्टिस्ट मिकेल सोमर (Mikkel Sommer) ने बनाया है. इसमें उन्होंने ग्रैम द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्यों को दर्शाया है. हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की मृत्यु 4 नवंबर 1938 को हुई.

हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती पर गूगल ने बनाया ख़ास डूडल, (फोटो क्रेडिट्स: Google)

Hans Christian Gram 166th Birthday: हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती पर Google ने खास Doodle बनाकर उन्हें याद किया है. इस डूडल को डेनिश गेस्ट आर्टिस्ट मिकेल सोमर (Mikkel Sommer) ने बनाया है. इसमें उन्होंने ग्रैम द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्यों को दर्शाया है. हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की मृत्यु 4 नवंबर 1938 को हुई. इस डूडल में ग्रैम से लेकर उनके चश्मे, एक माइक्रोस्कोप और बैक्टेरिया के सैम्पल्स आदि दर्शाए गए हैं. इसमें ग्रैम रिसर्च करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 13 सितंबर 1853 को कोपेनहैगन, डेनमार्क में जन्मे हान्स क्रिश्चियन ग्रैम को विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया की पहचान करने और उनके प्रकार बताने की तकनीक विकसित करने का श्रेय दिया जाता है. इस तकनीक का उपयोग आज भी किया जाता है.

हान्स ग्रैम के पिता न्यायशास्त्र (Jurisprudence) के प्रोफेसर थे, उनका नाम फ्रेडरिक टेरकेल जूलियस ग्रैम (Frederik Terkel Julius Gram) था और मां का नाम लुईस क्रिस्टियन राउलंड (Louise Christiane Roulund) था. अपने प्रारंभिक जीवन में ग्रैम का ध्यान प्राकृतिक विज्ञान (Natural science) पर था, लेकिन बी.ए. कोपेनहेगन मेट्रोपॉलिटन स्कूल में और एक चिड़ियाघर में वनस्पति विज्ञान में असिस्टेंट के रूप में काम करते हुए उन्हें चिकित्सा (Medicine) में रुचि हो गई.

यह भी पढ़ें: India Independence Day 2019 Google Doodle: गूगल ने डूडल के जरिए अनोखे अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

हान्स क्रिश्चियन ग्रैम ने 1878 में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय से एमडी. की उपाधि प्राप्त की और कोपेनहेगन के कई अस्पतालों में असिस्टेंट के पदों पर काम किया. हान्स क्रिश्चियन ग्रैम द्वारा किए गए रिसर्चों को 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए आविष्कार आज भी बहुत मूल्यवान है. इससे ये साबित होता है कि हान्स क्रिश्चियन ग्रैम ने अपने जीवनकाल बहुत ही महत्त्वपूर्ण और सम्मानित कार्य किए हैं.

Share Now

\