Who is IPS Subodh Kumar Jaiswal: कौन हैं सुबोध कुमार जायसवाल? जिन्हें बनाया गया है CBI का नया डायरेक्टर
सुबोध कुमार जायसवाल (Photo Credits-Wikipedia)

सीनियर आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) को सीबीआई का नया डायरेक्टर (New CBI Director) नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. सीबीआई डायरेक्टर के रूप में उनका कार्यकाल दो साल का होगा. महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल फिलहाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक हैं. मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल को दो साल के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का निदेशक नियुक्त किया गया है. वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) भी रह चुके हैं. यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को CBI ने दी बड़ी राहत, DLF रिश्वत मामले में मिली क्लीन चिट.

आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को 'जासूसों का मास्टर' भी कहा जाता है. उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) में अपनी सेवाएं दी हैं. वह कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं. मुंबई पुलिस में पहले भी अपनी सेवा दे चुके सुबोध कुमार जायसवाल कई करोड़ रुपये के जाली स्टाम्प पेपर घोटाले की जांच करने वाले विशेष दल के प्रमुख थे. वह एटीएस में डीआईजी रह चुके हैं.

सुबोध कुमार जायसवाल बने सीबीआई के नए डायरेक्टर-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम को इस पद के लिए मंजूरी दी. दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार को सीबीआई के नए डायरेक्टर के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अध्यक्षता की थी. पीएम मोदी के अलावा समिति के दो अन्य सदस्य लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना भी उपस्थित थे. यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई थी.

इससे पहले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर का प्रभार संभाल रहे थे. उन्हें यह प्रभार ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपा गया था. वह दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे.