BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बेतुका बयान, कहा- शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है

मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उसमें नासमझी है.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Photo Credits: IANS)

भोपाल, 14 दिसंबर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) संसदीय क्षेत्र से भाजपा (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उसमें नासमझी है. प्रज्ञा ठाकुर ने राजधानी के करीब सीहोर (Sihore) में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में कहा, "हमारी धर्म व्यवस्था में चार वर्ग तय किए गए थे. ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो उसे बुरा नहीं लगता, क्षत्रिय को क्षत्रिय कहो उसे बुरा नहीं लगता, वैश्य को वैश्य कहो तो बुरा नहीं लगता, मगर शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उसमें नासमझी है, ये समझ नहीं पाते."

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब समझ में आ गया है कि ये भारत है. ये पाकिस्तान नहीं है." यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर धमकी, पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज.

सांसद ने कहा, "ये भारत है और भारत की रक्षा करने के लिए भारत के लोग तैयार हो चुके हैं. हिंदू तैयार हो चुका है. वह मुंहतोड़ जवाब उसको देगा. इतना ही नहीं, बंगाल में भाजपा का शासन आएगा. हिंदुओं का शासन आएगा और बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है और रहेगा. वे बंगाल को भारत से अलग करने का प्रयास कर रही थीं. भाजपा डरने वाली नहीं है."

Share Now

\