Rajasthan: क्या है बेंतमार मेला? जिसमें महिलाएं और लड़कियां लड़को को स्टिक से मारती है-Video
Credit -PTI

राजस्थान के जोधपुर में धींगा गवर के बेंतमार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. यहांपर महिलाएं विभिन वेशभूषा के साथ भी पहुंची, इसके साथ ही महिलाओं ने और लडकियों ने पुरुषों और लड़को को बेंत से मारकर यह उत्सव मनाया.

धींगा गवर जोधपुर शहर का सबसे लोकप्रिय मेला है. यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती के हास्य और आनंद कथाओं पर आधारित है. इस मेले में विवाहित महिलाएं और कुंवारी लड़कियां पारंपरिक पौशाख़ पहन कर भगवान शिव और पार्वती को पूजती है.इस मेले में महिलाएं पुरुष के समान कपड़े पहनती है, महिलाएं और लड़कियां हाथों एक छड़ी लिये मेले में आती है और कुंवारे लड़कों को छड़ी से मारती है.इसलिए इसे बेंतमार मेला भी कहा जाता है. ऐसा मानना है कि अगर कुंवारे लड़के यह छड़ी से मार खाले, तो उनकी शादी जल्दी हो जाती है.यह त्योहार जोधपुर शहर में सबसे प्रसिद्ध है और इस मेले का नज़ारा जोधपुर पुराने शहर में देखने को मिलता है. यह भी पढ़े :Bank Holidays in May 2024: मई माह में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे? दो लॉन्ग वीकेंड की योजना बना सकते हैं!

देखें वीडियो :

मेले में भारी भीड़ के बीच में वो पुरुष चाहे पुलिस, प्रशासन के व्यक्ति भी क्यों न हों, डंडे की मार से भागते नजर आते हैं. इस मेले में बेंत की मार से पिटा कोई भी पुरुष इसे बुरा नहीं मानता है. आप इस वीडियो में देख सकते है की ,' कैसे लड़कियां और महिलाएं लड़को को लकड़ी से मार रही है. धींगा गवर के बेंतमार मेले का आयोजन गणगौर कमेटी द्वारा ही किया जाता है. इस अजीब मेले के दर्शकों की लाखों की संख्या में भीड़ पूरी रात बनी रहती है. मेले में कई महिलाएं भगवान का वेश बनाकर भी घुमती है.