मुंबई: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने रविवार को 12 सितंबर से अतिरिक्त छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, "12 सितंबर से पश्चिम रेलवे (WR) की छह जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा." भारतीय रेलवे द्वारा 12 सितंबर से 80 और यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा के एक दिन बाद यह घोषणा हुई.
भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 और ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी पहले ही दे दी है. इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से चालू हो जाएगी. यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा. ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. इसके साथ स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी. यह भी पढ़ें | भारतीय रेलवे का ऐलान, 12 सितंबर से चलाएगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन.
ANI अपडेट:
Six pairs of Additional Special Trains pertaining to Western Railways (WR) will be resumed from 12th September till further notice: Public Relations Officer (PRO), Western Railways (WR) pic.twitter.com/TZWuBNEgVo
— ANI (@ANI) September 6, 2020
इसी तरह, दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) रेलवे जोन 12 सितंबर से 7 अतिरिक्त विशेष जोड़ी ट्रेनों का संचालन करेगा. रेलवे जोन के एक अधिकारी ने कहा कि SWR की सात जोड़ी ट्रेनों की सेवाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी.
बता दें कि भारतीय रेलवे ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को 25 मार्च से निलंबित कर दिया था. लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया. रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया.