पश्चिम बंगाल के सीरियल किलर और बलात्कारी 'चेन मैन' को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, मीटर रीडिंग लेने के बहाने घर में घुस कर करता था मर्डर
पश्चिम बर्दवान जिले के एसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया, 'कमरुज्जमां सरकार को मई 2019 में हुई 19 साल की युवती के बलात्कार और हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. वारदात के बाद 2 जून 2019 को उसे गिरफ्तार किया गया था.
बर्दवान: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 38 वर्षीय व्यक्ति, जिसने 2013 से 2019 तक कई महिलाओं की हत्या और उनमें से दो का बलात्कार किया. उसे बलात्कार और हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. कमरुज्जमां सरकार (Kamruzzaman Sarkar) जिसे 'चेन मैन' (Chain Man) के नाम से जाना जाता है उसे पिछले साल जून में 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले की एक जिला अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई.
पश्चिम बर्दवान जिले के एसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया, 'कमरुज्जमां सरकार को मई 2019 में हुई 19 साल की युवती के बलात्कार और हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. वारदात के बाद 2 जून 2019 को उसे गिरफ्तार किया गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार पर 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें से सात हत्या और 6 हत्या की कोशिश करने के मामले हैं और 2 रेप केस हैं. इसके अलावा सरकार के खिलाफ डकैती के मामले भी दर्ज हैं. बंगाल के इस सीरियल किलर द्वारा किए गए सभी अपराध 2013 और 2019 के बीच हुए, जबकि उसके शिकार 16 से 75 साल के बीच के थे.
कुछ घटनाओं में बच गए लोगों ने पुलिस को बताया था कि शख्स बिजली विभाग का एक अधिकारी बनकर मीटर रीडिंग लेने के बहाने से दोपहर के समय घर में घुसता था. ज्यादातर मामलों में वह अपने पीड़ितों का चेन से गला घोंट देता था. इसके चलते उसे मीटर मैन और 'चेन मैन' कहकर भी बुलाया जाने लगा था.
एसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया, वह अपने शिकार को सावधानी से चुनता था और आमतौर पर सभी को दोपहर में मारा गया, जब उन घरों के पुरुष काम पर बाहर होते थे. वह यह पता लगाने के लिए दो-तीन दिनों तक प्लानिंग करता था कि जिस महिला को निशाना बनाना चाहता था वह घर पर अकेली रहती है.
पुलिस ने बताया कि सीरियल किलर का मानना था कि लाल उसका लकी रंग था और उसके ज्योतिषी ने उसे इसका उपयोग करने की सलाह दी थी. इसलिए सरकार ने कुछ महिलाओं के भागने में सफल होने के बाद भी अपनी लाल बाइक और लाल हेलमेट का इस्तेमाल जारी रखा. मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला यह सीरियल किलर अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ पूर्वी बर्दवान जिले में रहता था.