कोलकाता: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के दिग्गज नेता व पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निरूपम सेन (Former Minister Nirupam Sen of Commerce and Industry) का सोमवार सुबह निधन हो गया. पार्टी ने यह जानकारी दी. सेन 72 साल के थे. पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
सुबह पांच बजे के आसपास उन्होंने साल्ट लेक (Salt Lake) के सैटेलाइट टाउनशिप (Satellite Township) के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Former Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya) के नेतृत्व में औद्योगिक पुनर्निर्माण, योजना और ऊर्जा मंत्रालय संभाल चुके सेन न्यूरोलॉजिकल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
यह भी पढ़ें: बिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक कासमी का निधन
सेन 1987, 2001 और 2006 में बंगाल विधानसभा के लिए बर्दवान दक्षिण सीट से चुने गए थे. वह 2011 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रबी रंजन चट्टोपाध्याय से हार गए थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.