पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा: नार्थ 24 परगना में हुई खूनी झड़प में 1 की मौत, फेंके गए बम, बरसाई गोलियां
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला उत्तर- 24 परगना जिले से सामने आया है. जहां दों गुटों में हुई हिंसक झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम आने के बाद से शुरू हुई राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला उत्तर- 24 परगना जिले से सामने आया है. जहां दों गुटों में हुई हिंसक झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भाटपाड़ा में गुरुवार दोपहर को दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रामबाबू शॉ के तौर पर हुई है. सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबरों के मुताबिक नवनिर्मित थाने के पास दो विरोधी समूहों के सदस्यों के बीच यह भिडंत हुई. इस दौरान कई बम दागे गए और गोलियां चलाई गईं.
यह भी पढ़े- पश्चिम बंगाल: डॉक्टरों के बाद शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, 13 नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी
ऐसा माना जा रहा है कि नवनिर्मित थाने का गुरूवार को ही उद्घाटन होने वाला है जो कि हिंसा की वजह बनी. फिलहाल मौके पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएएफ) के जवानों के साथ बड़ी संख्या में राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.