MP के बाद अब बंगाल में सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा, एक हफ्ते में 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में शनिवार को कोस्ये नदी पर रेलवे पुल के पास सेल्फी लेने के दौरान लोकल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने बचा लिया है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

सेल्फी ले रहे लोगों से टकराई ट्रेन (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: रेल पटरियों पर सेल्फी लेना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. ताजा मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मेदिनीपुर (Midnapore) सामने आया है. जहां शनिवार को कोस्ये नदी पर रेलवे पुल के पास सेल्फी लेने के दौरान लोकल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने बचा लिया है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर शाहपुर में माचना नदी पर बने रेलवे पुल पर शनिवार शाम को हुई. शाहपुर थाने के प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने पिछले रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश सिंह उइके (21) और मनिल मर्सकोले (19) के रूप में हुई है. दीव: सेल्फी लेने के दौरान समुद्र में डूबा पर्यटक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और घर से शादी में जाने का कहकर रेलवे पुल पर पहुंचकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान अचानक बागमती एक्सप्रेस आयी जिससे कटकर दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Share Now

\