West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम की घटना के बाद तृणमूल को सबसे ज्यादा फायदा
तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम घटना की सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरी है, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि एक साजिश के तहत उन पर 'हमला' किया गया था.
नई दिल्ली, 12 मार्च : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नंदीग्राम घटना की सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरी है, जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि एक साजिश के तहत उन पर 'हमला' किया गया था. घटना के बाद आईएएनएस सी वोटर के सर्वेक्षण के अनुसार, 44.1 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि नंदीग्राम की घटना के बाद तृणमूल सबसे अधिक लाभान्वित होगी. जबकि 34.1 फीसदी लोगों ने कहा कि भाजपा को फायदा होगा और 12.2 फीसदी लोगों ने कहा कि घटना के बाद लेफ्ट-कांग्रेस को फायदा होगा. 44.2 फीसदी की संख्या में उत्तरदाताओं ने कहा कि ममता बनर्जी का दावा सही है. उन्होंने दावा किया कि उन पर हमला किया गया था और यह एक साजिश थी.
विपक्षी दलों ने उनके दावों का खंडन किया और कहा कि वह सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. पोल में पूछा गया कि 'किसका दावा सही है', 39.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि विपक्ष का दावा सही है. हालांकि, नंदीग्राम की घटना की सीबीआई जांच की भाजपा की मांग पर 49.2 प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई, जबकि 29.2 प्रतिशत सहमत नहीं थे. यह दिलचस्प है कि 53.6 प्रतिशत कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि तृणमूल इस घटना के बाद लाभान्वित होगी, उसके बाद 28 प्रतिशत वामपंथियों और 22.2 प्रतिशत भाजपा समर्थकों का भी ऐसा ही मानना है. यह भी पढ़ें : Coal Smuggling Case: कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी के परिजनों को भेजा समन – ians
तृणमूल के साठ-सत्तर फीसदी समर्थकों का भी कहना है कि उनकी पार्टी को फायदा होगा. जबकि 23.2 फीसदी कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि बीजेपी को फायदा होगा, उसके बाद लेफ्ट के 21.5 फीसदी और तृणमूल के 14.1 फीसदी समर्थकों का ऐसा मानना है. 59.3 फीसदी भाजपा समर्थकों का कहना है कि भगवा पार्टी को फायदा होगा.