पश्चिम बंगाल में हिंसा: 24 परगना में टीएमसी नेता की गोलीमार के हत्या, समर्थकों में नाराजगी
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या नॉर्थ 24 परगना के दमदम में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है
कोलकता: लोकसभा चुनाव 2019 के बाद भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू ( Nirmal Kundu) गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या नॉर्थ 24 परगना के दमदम (Dum Dum) में तीन अज्ञात बाइक सवारों ने की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. निर्मल कुंडू पर घात लगाकर हमला किया. जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले बर्दवान में कई जगहों पर भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ भी खबर कल शाम सामने आई थी.
वहीं इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है. टीएमसी इस हत्या के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प के बाद हुगली जिले के गोघाट में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. बीजेपी स्थानीय नेता असित कुंडु ने दावा किया कि टीएमसी समर्थक अवैध तरीके से पेड़ गिरा रहे थे और भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था.
यह भी पढ़ें:- सीताराम येचुरी की पार्टियों से अपील, कहा-बीजेपी के खिलाफ मिलकर काम करें
इससे पहले उत्तर 24 परगना के बदुरिया में एक 36 साल के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता था. वहीं हत्या के पीछे पुलिस ने किसी राजनीतिक द्वेष होने की बात को नाकारा है. पिछले शनिवार दक्षिण 24 परगना के डॉयमंड हॉर्बर में तृणमूल के एक दफ्तर को तहस-नहस कर दिया गया था.