WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, सौमेन मित्रा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, सौमेन मित्रा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. लेकिन चुनाव से पहले से राज्य के पुलिस अधिकारियों काबड़ा फेरबदल हुआ. कोलकाता का अब तक पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा हुआ करते थे. उनकी जगह सौमेन मित्रा (Soumen Mitra) को कोलकाता का कमिश्नर (Commissioner)  बनाया गया है. वहीं अनुज शर्मा को अब कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर एडीजी-सीआईडी बनाया गया है. इसके अलावा जावेद शमीम को नया एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दरअसल सरकार इन अधिकारियों का तबादला कर राज्य में निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना चाहती है. जिसको लेकर सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. क्योंकि कई बार विपक्षी पार्टियां आरोप लगा चुकी है कि पहले से तैनात पुलिस अधिकारियों की वजह से राज्य में निष्पक्ष रूप से चुनाव नहीं हो सका. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के कई बड़े पुलिस अधिकारियों का हो सकता है तबादला

सौमेन मित्रा कोलकाता नए पुलिस कमिश्नर बने:

राज्य के इन अधिकारियों के तबादले को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को ही आशंका जाहिर कर दी गई थी कि पश्चिम बंगाल विभाग सभा चुनाव से पहले कई बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है. लेकिन सरकार की तरफ से अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई थी.

Share Now

\